राजनीति: बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल की बात करने वाले पहले अपनी पार्टी में इसे लागू करें दिलीप जायसवाल

बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल की बात करने वाले पहले अपनी पार्टी में इसे लागू करें  दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को पटना में अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष का कल्याण और आरक्षण अपने परिवार तक ही सीमित है, जबकि एनडीए की सरकार ने सभी वर्गों के गरीबों की चिंता की है।

पटना, 9 मार्च (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को पटना में अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष का कल्याण और आरक्षण अपने परिवार तक ही सीमित है, जबकि एनडीए की सरकार ने सभी वर्गों के गरीबों की चिंता की है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर पिछड़ों और अति पिछड़ों को सम्मान देने का काम किसी ने किया है, तो एनडीए की सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया। शनिवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में जरासंध की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को देखकर और जानकर आने वाली पीढ़ी भी उनके इतिहास को जान सकेगी।

उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने विपक्ष पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने (लालू प्रसाद यादव ने) केवल अपने बेटे, बेटी और पत्नी को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया। कभी पिछड़ा, अति पिछड़ा को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया।

उन्होंने दावा किया कि इस सम्मेलन में जितने भी लोग पहुंचे हैं, उनका विश्वास पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है। दोनों पिछड़ा, अति पिछड़ा और वंचितों के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि आज जाति जनगणना कराने और अति पिछड़ों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाने का काम नीतीश कुमार की सरकार ने ही किया है।

उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके हितैषी हैं। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने राजद को निशाने पर लिया और कहा, "आज प्रतिपक्ष के लोग कहते हैं कि बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल होना चाहिए। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं कि जिस राजनीतिक दल में आप हैं, पहले उसमें 100 प्रतिशत डोमिसाइल करो। हरियाणा से लाकर राज्यसभा सदस्य बनाने का काम बंद करो। दल में डोमिसाइल है ही नहीं और पूरे बिहार में लागू करवाने चले हैं।"

--आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2025 1:15 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story