राजनीति: 10 सालों में काफी मजबूत हुआ भारत का रक्षा क्षेत्र रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य

10 सालों में काफी मजबूत हुआ भारत का रक्षा क्षेत्र  रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य
देश में आज सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है। रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने भारत के रक्षा क्षेत्र को लेकर आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि रक्षा के क्षेत्र में भारत पिछले 10 सालों में काफी मजबूत हुआ है।

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। देश में आज सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है। रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने भारत के रक्षा क्षेत्र को लेकर आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि रक्षा के क्षेत्र में भारत पिछले 10 सालों में काफी मजबूत हुआ है।

रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि रक्षा के क्षेत्र में भारत की सेना पिछले दस सालों में काफी मजबूत हुई है। जो नए वेपन प्लेटफॉर्म आए हैं, वो मैंने आज तक नहीं देखें हैं। आत्मनिर्भर भारत से भी रक्षा क्षेत्र को बहुत फायदा हुआ है। चाहे वह जोरावर टैंक हो या के-नाइन टैंक हो या फिर तेजस हो, इनके आने से रक्षा क्षेत्र को मजबूती मिली है। इसके अलावा भारत ने पिछले कुछ समय में कई अच्छी रक्षा डील भी की है, इसमें चिनूक हेलीकॉप्टर और राफेल समेत कई रक्षा सौदे शामिल हैं। मुझे लगता है कि पिछले 10 सालों में बड़ा बदलाव आया है।"

उन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि इस योजना से पूर्व सैनिकों को अच्छा फायदा हुआ है। कई लोगों से मुझे इस स्कीम के बारे में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं और आज सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस भी है, मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"

रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने कहा, "‘वन रैंक, वन पेंशन’ का उद्देश्य पूर्व सैनिकों को लाभ पहुंचाना है। इस स्कीम के तहत जो भी वादे किए गए, उन्हें पूरा करने का काम किया गया।"

उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ करते हुए कहा, "भारत ने इस मिसाइल को बड़े लेवल पर एक्सपोर्ट किया है। चाहे फिलीपींस हो या वियतनाम या फिर इंडोनेशिया, हर जगह इसे एक्सपोर्ट किया गया है। अब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनकर भारत आ रहे हैं। ब्रह्मोस को अब दुनिया भर में भेजा जा रहा है। तेजस के बारे में भी पूछा जा रहा है, इसमें बहुत अधिक इंप्रूवमेंट हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा, "भारत के रक्षा के क्षेत्र में बदलाव आया है। रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र को लेकर टारगेट दिए थे और इस साल को उन्होंने रक्षा सुधारों के वर्ष के रूप में घोषित भी किया है। इसमें काफी सारी चीजों की बात होने वाली है।"

गौरव आर्य ने अग्निवीर के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर आप देखें तो आने वाले समय में भारत की सेना में अधिकर युवा दिखाई देंगे। अग्निवीर के तहत युवाओं की भर्तियां की जा रही हैं और इससे सेना में आगामी वर्षों में युवा ही दिखाई देंगे। भारत एक यंग आर्मी वाला देश बन जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story