राजनीति: केजरीवाल सरकार ने दस साल में डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीदी रामवीर सिंह बिधूड़ी

केजरीवाल सरकार ने दस साल में डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीदी  रामवीर सिंह बिधूड़ी
दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की और इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना की।

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की और इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना की।

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा क‍ि इस मुद्दे को हम बार-बार दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर उठाते रहे हैं। हमने लगातार दो-तीन बातें कही हैं। आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली को आज डब्ल्यूएचओ ने दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी घोषित कर दिया है। उन्‍होंने कहा क‍ि अरविंद केजरीवाल ने 2013 में सरकार में आने पर कहा था कि वो दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाएंगे और डीटीसी के लिए 15 हजार अतिरिक्त बसें खरीदेंगे। लेकिन उनकी सरकार पिछले 10 सालों में डीटीसी के लिए एक बस भी खरीद नहीं पाई।

बिधूड़ी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तो दिल्ली के पास 7,000 बसें थी, जो आज घटकर सिर्फ 3,500 रह गई हैं। वहीं, जो 3,500 बसें हैं, वो भी आउटडेटेड हैं, उनको सड़कों पर चलाया नहीं जा सकता है। दिल्ली में प्रदूषण का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां की सड़कें बुरी तरह से टूटी-फूटी हैं और इसको सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। जब टूटी सड़कों पर गाड़ियां और ट्रक चलती हैं, तो धूल उड़ती है।

उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आप की सरकार नहीं थी, तो अरविंद केजरीवाल अक्सर कहा करते थे कि वो ऐसी व्यवस्था करेंगे क‍ि पंजाब के किसान खेत में पराली नहीं जला पाएं। लेकिन अभी भी पंजाब में पराली जलाई जा रही हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल न तो पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को रोक पा रहे हैं और न ही दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सही कर पा रहे हैं और न ही दिल्ली की सड़कों को ठीक कर पा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story