राष्ट्रीय: मसूरी में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ मामले में सीएम धामी ने अभियुक्त पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश (लीड-1)

मसूरी में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ मामले में सीएम धामी ने अभियुक्त पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश (लीड-1)
मसूरी में हुई पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। धामी ने इस मामले में एसएसपी अजय सिंह को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मुठभेड़ में घायल दारोगा मिथुन का बेहतर इलाज किया जाए।

देहरादून, 21 जनवरी (आईएएनएस)। मसूरी में हुई पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। धामी ने इस मामले में एसएसपी अजय सिंह को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मुठभेड़ में घायल दारोगा मिथुन का बेहतर इलाज किया जाए।

सीएम ने साथ ही अभियुक्त पर कठोर कानूनी कार्यवाही के भी सख्त निर्देश दिए।

आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में एसआई मिथुन को पेट में गोली लगी है। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के भी पैर में गोली लगी है। दोनो को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ एसआई मिथुन का सफल ऑपरेशन कर के पेट से गोली निकाल दी गई है।

एसआई मिथुन की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

दरअसल, ये मामला रायपुर क्षेत्र का है, घायल अवस्था में मिली तानिया नाम की महिला से जुड़ा हुआ है।

13 जनवरी को रायपुर- थानो रोड स्थित बड़ासी पुल के नीचे ये महिला बेहोशी की हालत में मिली थी जिसे दून अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहां जब डॉक्टरों ने महिला का चेकअप किया तब पता चला कि उसके सिर में चोट है। लेकिन उससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये थी कि जब डॉक्टरों ने महिला के सिर का ऑपरेशन किया तब उन्हें उस महिला के सिर में से गोली मिली।

डॉक्टरों नेऑपरेशन कर महिला के सिर से गोली निकाल दी। इसके बाद पुलिस उस महिला के पति की तलाश में जुट गई।

शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला का पति मसूरी के किसी होटल में ठहरा हुआ है। पुलिस ने होटल की चेकिंग करनी शुरू की तो होटल में ठहरे बदमाश ने अचानक पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस दौरान चौकी इंचार्ज मिथुन के पेट मे गोली लग गई। जवाबी हमले में एक गोली बदमाश के पैर में भी लगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jan 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story