राजनीति: मैं महाकुंभ में 1 महीना 20 दिन रहा, किसी ने नहीं की कोई शिकायत भाजपा सांसद साक्षी महाराज

मैं महाकुंभ में 1 महीना 20 दिन रहा, किसी ने नहीं की कोई शिकायत  भाजपा सांसद साक्षी महाराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आख‍िरी स्‍नान के साथ बुधवार को हो गया। महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की व्यवस्था को सराहा। लेकिन, विपक्ष ने सवाल भी खड़े किए।

उन्नाव, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आख‍िरी स्‍नान के साथ बुधवार को हो गया। महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की व्यवस्था को सराहा। लेकिन, विपक्ष ने सवाल भी खड़े किए।

विपक्ष के बयानों पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मैं महाकुंभ में 1 महीना 20 दिन रहा। किसी भी श्रद्धालु ने मेरे पास आकर शिकायत नहीं की। जो पैदल चलकर भी पहुंच रहे थे, वह भी कह रहे थे कि बहुत अच्छे से आए। महाकुंभ के समापन पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 महापर्व ने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा में इतिहास रच दिया है। अब तक लगभग 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है, जो विश्व स्तर पर और भारत में एक अभूतपूर्व घटना है। कुल मिलाकर, इस कुंभ महापर्व ने एकता का संदेश दिया है। देश एकता के रास्ते पर चल पड़ा है। सभी वर्ग के लोग इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में 65 साल तक तुष्टिकरण की राजनीति होती रही है। मुसलमानों को डराया गया। लेकिन, पीएम मोदी ने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र के साथ काम कर पूरे देश में प्रेम का माहौल बनाया। इस पर महाकुंभ का आयोजन सोने पर सुहागा जैसा हो गया। महाकुंभ में जो नहीं आ पाए, वह पछतावा कर रहे हैं। इतनी तादाद में लोगों द्वारा यहां पर स्नान करना अपना अलग महत्व रखता है।

महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयानों पर भाजपा सांसद ने कहा कि विरोधियों को भगवान सद्बुद्धि दे। अब अखिलेश यादव के लिए क्या कहा जाए। उनकी सरकार भी यूपी में थी। वह चाहते तो भव्य महाकुंभ का आयोजन कर सकते थे। लेकिन, जब प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ। यहां पर देश के सभी सनातनी एकजुट हुए तो विरोधियों की जमीन खिसकने लगी है।

दिल्ली में भाजपा की सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आपदा को बाहर का रास्ता दिखाया। भाजपा ने जो वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, वे वादे एक-एक कर पूरे किए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Feb 2025 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story