नए साल के पहले दिन नोएडा पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़, 1 गिरफ्तार
![नए साल के पहले दिन नोएडा पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़, 1 गिरफ्तार नए साल के पहले दिन नोएडा पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़, 1 गिरफ्तार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/01/01/1027240-202401013100686.webp)
नोएडा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।
पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा लूट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 113 पुलिस व बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच नोएडा विकास प्राधिकरण सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास सर्विस रोड पर मुठभेड हुई है, जिसमे अभियुक्त अफजल (40) को पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार किया गया है।
उसके कब्जे से थाना कंकरखेड़ा मेरठ से चोरी की गई मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट, एक तमंचा, दो जिंदा में एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
बदमाश का एक साथी फुरकान अंधेरे/ग्रीन बैल्ट की घनी झाड़ियां का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी अफजल पर दिल्ली के वसंत कुंज से लेकर मेरठ तक अलग-अलग थानों में लूट के आठ मामले दर्ज है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 1:42 PM IST