अपराध: देहरादून एसटीएफ को बड़ी सफलता, 1 करोड़ की अफीम और डोडा पाउडर के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। अब, देहरादून में एसटीएफ ने 1 करोड़ की अफीम और डोडा पाउडर को जब्त किया है।
देहरादून एसटीएफ ने यूपी उत्तराखंड बॉर्डर से 300 किलोग्राम (तीन क्विंटल) डोडा पाउडर और 5.50 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की कुमायूं टीम ने उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से बलाका सिंह (32) और लवजीत सिंह (21) को गिरफ्तार किया। इनके पास से अफीम और डोडा पाउडर बरामद किए गए। दोनों झारखंड की राजधानी रांची से कैंटर के जरिए मादक पदार्थ उत्तराखंड लेकर आ रहे थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखंड से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में कैंटर लेकर जाते हैं। इसी बीच मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 4:46 PM IST