जूनियर डीविलियर्स की गर्लफ्रेंड हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, बड़ी रोचक है दोनों की लव स्टोरी

You will be surprised to know the girlfriend of this player, popularly known as Junior Debilers!
जूनियर डीविलियर्स की गर्लफ्रेंड हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, बड़ी रोचक है दोनों की लव स्टोरी
आईपीएल-2022 जूनियर डीविलियर्स की गर्लफ्रेंड हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, बड़ी रोचक है दोनों की लव स्टोरी
हाईलाइट
  • डेवाल्ड ब्रेविस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के जरिए अपना आईपीएल डेब्यू किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2022 में नए खिलाड़ियों को जगह मिली तो वहीं वे अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा में भी हैं। गौरतलब है कि मुंबई इंडियन के खिलाड़ी जूनियर एबी डिविलयर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के जरिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही ब्रेविस ने लोगों के अपने खेल से काफी प्रभावित किया। 

Dewald Brevis

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी डेब्यू पारी में कमाल का प्रर्दशन किया और 19 गेंद में 29 रन बनाए थे। अपने इस इनिंग में उन्होंने शानदार दो छक्के एवं इतने ही चौके लगाए थे। हालांकि वरूण चक्रवर्ती की बॉल पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह स्टम्प आउट हुए। ब्रेविस अक्सर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के अंदाज में खेलने के सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। 

Dewald Brevis and Lindy Maree

एक तरफ जहां ब्रेविस बैट से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी गर्लफ्रेंड लिंडी मारी भी कम नहीं हैं। लिंडी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह हर दिन तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं। ब्रेविस पिछले चार साल से लिंडा को डेट कर रहे हैं। ये दोनों इंस्टाग्राम पर खूब तस्वीरें पोस्ट करते हैं। जिसके कारण लिंडी काफी सुर्खियों में रहती हैं।

Dewald Brevis and Lindy Maree

डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुआ था। ब्रेविस का एक बड़ा भाई भी है, जिनका नाम रेनार्ड ब्रेविस है। गौरतलब  है कि एबी डिविलियर्स ने दो साल तक डेवाल्ड को प्रशिक्षण भी दिया था। दोनों ने नेट पर एक साथ कई सेशन किए, जिसकी वजह से डेवाल्ड खुद को बेहतर खिलाड़ी बना सके। 

Dewald Brevis and Lindy Maree


मुंबई इंडियंस ने इस 18 साल के खिलाड़ी को आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रूपए में खरीदा था। 20 लाख रूपए की बेस प्राइस वाले ब्रेविस को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी। हालांकि बाद में मुंबई इंडियंस ने ही खरीदा था। 

Dewald Brevis and Lindy Maree


अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरी खेल दिखाया था। ब्रेविस ने छह मुकाबलों में 84.33 के एवरेज से 506 रन बनाकर टूर्नामेंट का समापन किया था। इस दौरान डेवाल्ड ने दो शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े थे।

Dewald Brevis and Lindy Maree

ब्रेविस अभी तक श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट में विफल रहे। जहां पर वह केवल छह रन ही बना सके थे। बाकी सभी टीमों के खिलाफ ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी की है। 

Dewald Brevis and Lindy Maree

Created On :   7 April 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story