अगले दौर में पहुंचीं शिक्षा, जेस्मीन और अनामिका
- महिला वर्ल्ड मुक्केबाजी : अगले दौर में पहुंचीं शिक्षा
- जेस्मीन और अनामिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज शिक्षा (54 किग्रा), जेस्मीन (60 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) ने इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें सीजन में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दमखम दिखाया। जानकारी के अनुसार, र्अजेटीना के हेरेरा मिलाग्रोस रोसारियो का सामना करने वाली शिक्षा ने गुरुवार को आराम से जीत हासिल करने के लिए शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में शिक्षा का अगला मुकाबला रविवार को मंगोलिया की ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा। भिवानी की रहने वाली जेस्मिन को थाईलैंड की दो बार की यूथ एशियन चैंपियन बुआपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने के लिए कुछ समय लिया और अंतिम दो राउंड में जोरदार वापसी करते हुए 4-1 से जीत हासिल की।
जेस्मिन रविवार को राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एंजेला हैरिस से भिड़ेंगी। अनामिका रोमानिया की यूजेनिया एंगेल के खिलाफ मैट पर उतरी थी, दोनों मुक्केबाजों ने जबरदस्त मुक्कों का आदान-प्रदान किया, लेकिन अनामिका ने अपने तेज फुटवर्क और मूवमेंट से विरोधी पर जमकर हमला किया।
रोहतक की मुक्केबाज ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की। अनामिका का अगला मुकाबला रविवार को विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से होगा। इस साल का आयोजन आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप की 20वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है, जो 20 मई तक खेला जाएगा।
दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी (81 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) शुक्रवार को अपने-अपने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले खेलेंगी। 2019 में रूस में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भारतीय मुक्केबाजों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 May 2022 2:31 PM IST