क्यों अपना माइंड स्कैन कराएंगे विराट कोहली? फेवरेट एथलिट के बारे में पूछने पर दिया मजेदार जवाब 

Why will Virat Kohli get his mind scan done? Funny answer given when asked about favorite athlete
क्यों अपना माइंड स्कैन कराएंगे विराट कोहली? फेवरेट एथलिट के बारे में पूछने पर दिया मजेदार जवाब 
आईपीएल-2022 क्यों अपना माइंड स्कैन कराएंगे विराट कोहली? फेवरेट एथलिट के बारे में पूछने पर दिया मजेदार जवाब 
हाईलाइट
  • विराट रोनाल्डो की कार्यशैली के बड़े फैन हैं

डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। विराट रोनाल्डो की कार्यशैली के बड़े फैन भी हैं। इस बार आईपीएल 2022 में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू द्वारा अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में विराट कोहली कुछ सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं।

विराट से वीडियो में पूछा जा रहा है कि उनका अब तक का सबसे पसंदीदा एथलीट कौन है और अगर वह एक दिन उनकी तरह हुए तो क्या रिएक्शन होगी। इस पर कोहली ने जवाब दिया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो! मैं अपने दिमाग का स्कैन करूंगा। यदि रोनाल़्डो को अपने रूप में देखता हूं। मैं देखूंगा कि वह इतनी मानसिक शक्ति कहां से लाते हैं।

ये खिलाड़ी भी है रोनाल्डो का प्रशंसक

रोनाल्डो के प्रशंसक केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज भी बड़े फैन हैं। सिराज ने कहा कि वह जरूरतमंद लोगों के लिए एक अस्पताल खोलना चाहते हैं। ताकि समाज में योगदान के साथ-साथ लोगों की मदद भी की जा सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ ने कहा कि उनके पसंदीदा एथलीट टेनिस सनसनी और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर हैं। 

कोहली को याद आयी ये बातें

विराट कोहली ने क्रिकेट के उन दो पलों की बात की, जहां उनका दिल टूट गया और आज तक उनके जेहन में बसा है। कोहली के लिए पहला क्षण आईपीएल 2016 सीजन था। इस सीजन में कोहली पूरी फॉर्म में थे और उन्होंने रिकॉर्ड 973 रन बनाकर अंत किया था। 

कोहली को आज भी है इसका मलाल

विराट कोहली को लगता है कि तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बहुत बुरा लगा। जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में अपनी टीम को फिनिश लाइन तक नहीं पहुंचा सके। कोहली के लिए दूसरा उदाहरण 2016 का टी20 विश्व कप था। वह उस वर्ष टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी थे। लेकिन जब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल हार गया, तो उनका दिल टूट गया। जिसको लेकर उन्हें आ भी मलाल है।


 

Created On :   4 April 2022 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story