पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की अच्छी तैयारी की गयी

Well prepared for Beijing Winter Olympics: Thomas Bach
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की अच्छी तैयारी की गयी
थॉमस बाख पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की अच्छी तैयारी की गयी
हाईलाइट
  • बाख ने कहा कि मैं सच्चे दिल से चीन द्वारा प्राप्त अभूतपूर्व सफलताओं की बधाई देता हूं

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 139वें पूर्णाधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि अब सभी तैयारियां हो चुकी हैं, और एक सुरक्षित व रंगारंग ओलंपिक भव्य खेल समारोह उद्घाटित होगा। 4 फरवरी को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटित होगा। पेइचिंग विश्व में पहला शहर बन जाएगा, जहां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक व शीतकालीन ओलंपिक दोनों का आयोजन किया गया है। बाख इस बात पर भरोसा करते हैं कि कल रात को चीन ओलंपिक का नया इतिहास रचेगा।

बाख के अनुसार चीन ने 30 करोड़ लोगों के बर्फ खेलों में भाग लेने का इतिहास बनाया है। यह आंकड़ा बहुत उल्लेखनीय है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी चीन के संकल्प, दक्षता और शक्ति का विश्वास करती है।

बाख ने कहा कि मैं सच्चे दिल से चीन द्वारा प्राप्त अभूतपूर्व सफलताओं की बधाई देता हूं। ये विश्व में बर्फ खेलों की स्थिति बदलेंगे। साथ ही, बाख ने ओलंपिक के बड़े परिवार की ओर से मेजबान देश के हार्दिक स्वागत के लिये धन्यवाद दिया, और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी की अच्छी तैयारियों की प्रशंसा भी की।

बाख के विचार में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक न सिर्फ़ विश्व में बर्फ़ खेलों का नया युग शुरू करेगा, बल्कि लाखों करोड़ों जनता को भी शीतकालीन कसरत करने से लाभ व स्वास्थ्य मिलेगा।

आईएएनएस

Created On :   3 Feb 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story