विराट, रोहित और राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड्स, वहीं बाबर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड 

Virat, Rohit and Rahul broke records, same unsolicited record in the name of Babar
विराट, रोहित और राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड्स, वहीं बाबर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड 
एशिया कप-2022 विराट, रोहित और राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड्स, वहीं बाबर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड 
हाईलाइट
  • विराट बने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप-2022 की दौड़ रोमांचक होती जा रही है। जहां सुपर-4 राउंड के दो मुकाबले पूरे होने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें फिलहाल आगे चल रही हैं। लेकिन अभी भी इस राउंड में 4 मुकाबलें शेष हैं और चारों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका हैं।

इसी राउंड के दूसरे मुकाबले में रविवार को चिर-प्रतिद्वदी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 

विराट बने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 

विराट कोहली (Image - Espn)

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कई महीनों से खराब फार्म से जूझ रहे थे। लेकिन एक लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप खेलने उतरे विराट ने दोबारा से अपनी फार्म को वापस पा लिया है। उन्होंने एशिया कप 2022 के तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट इस एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने इस एशिया कप में 77 की औसत से 154 रन बनाए हैं। 

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी 44 गेंदों पर 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह विराट की टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 32वीं अर्धशतकीय पारी थी। इसके साथ ही विराट टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 31 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। 

रोहित-राहुल की जोड़ी नंबर वन 

रोहित-राहुल (Image - Espn)

मौजूदा वक्त में देखा जाए तो भारतीय टीम की सलामी जोड़ी दुनिया में किसी भी टीम की सलामी जोड़ी से बेहतरीन हैं। भारतीय टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज ताबड़तोड़ शुरुआत के लिए जाने जाते हैं। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भी इस जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ही खिलाड़ियों की जोड़ी ने यह मुकाम टी-20 इंटरनेशनल में 14 वीं बार हासिल किया। इसके साथ ही इस जोड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग और केविन ओ"ब्रायन की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 13 बार यह कारनामा किया था। 

पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने नाम अनचाहा रिकॉर्ड 

बाबर आजम (Image - Espn)

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। बाबर फिलहाल टी-20 रैंकिग में पहले पायदान पर मौजूद है। लेकिन इस एशिया कप में बाबर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके है। बाबर ने इस टूर्नामेंट में खेले तीन मुकाबलों में क्रमश: 10, 9, 14 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बाबर ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके टी-20 करियर में यह पहला मौका है जब वो लगातार तीन मैचों में 15 से कम के स्कोर पर आउट हो गए है।


 

Created On :   5 Sept 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story