उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, लक्ष्य सेन से लेकर स्नेह राणा ने दिखाया कमाल

Uttarakhand players shine in Commonwealth Games, from Lakshya Sen to Sneh Rana showed amazing
उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, लक्ष्य सेन से लेकर स्नेह राणा ने दिखाया कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, लक्ष्य सेन से लेकर स्नेह राणा ने दिखाया कमाल
हाईलाइट
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा
  • लक्ष्य सेन से लेकर स्नेह राणा ने दिखाया कमाल

डिजिटल डेस्क, देहरादून। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 61 मेडल जीतकर चौथा स्थान हासिल किया। भारत ने इस साल सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में जीते। जिसमें सबसे ज्यादा 12 मेडल कब्जाए। इनमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहा। अगर उत्तराखंड की बात करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स में देवभूमि के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। बैडमिंटन ने जहां लक्ष्य सेन ने गोल्ड जीता तो किक्रेट में स्नेह राणा का कमाल देखने का मिला। जिसके बदौलत महिला किक्रेट टीम ने सिल्वर मेडल कब्जाया। वहीं, हॉकी में वंदना कटारिया ने कमाल दिखाया।

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड मेडल:

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उत्तराखंड से बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, महिला क्रिकेट से क्रिकेटर स्नेह राणा, महिला हाकी टीम से वंदना कटारिया, एथलेटिक्स में नितेंद्र सिंह रावत और स्वीमिंग में कुशाग्र रावत ने प्रतिभाग किया था। बैडमिंटन के एकल वर्ग में अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से लक्ष्य सेन और मलेशिया के एनजी जे योंग भिड़े। जिसमें लक्ष्य सेन ने 2-1 से मलेशिया के एनजी जे योंग को हराया और गोल्ड मेडल कब्जाया।

किक्रेटर स्नेह राणा का जलवा: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था। जिसमें भारतीय महिला टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय महिला टीम में देहरादून निवासी आलराउंडर स्नेह राणा का कमाल भी दिखा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्नेह राणा ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद बारबाडोस के खिलाफ दूसरे मैच में स्नेह राणा ने दो ओवर में मात्र छह रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया।

सेमीफाइनल मैच में स्नेह राणा ने चार ओवर में 28 रन दिए और इंग्लैंड के दो विकेट झटके। वहीं, फाइनल मुकाबले में भी स्नेह राणा ने आस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिराए। उन्होंने चार ओवर में 38 रन दिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में 6 गेदों में 8 रन बनाए। हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन महिला टीम को रजत पदक मिला।

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का जलवा:

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हाकी टीम ने कांस्य पदक जीता। जिसमें हरिद्वार की वंदना कटारिया भी भारतीय महिला टीम की हिस्सा रहीं। वंदना ने इस गेम्स में कई गोल दागे। उधर, मैराथन में बागेश्वर जिले के एथलीट नितेंद्र सिंह रावत 12वें स्थान पर रहे। वहीं, चमोली जिले के कफलोड़ी गांव के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग में आठवें स्थान पर रहे। ऐसे में इस कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिला।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Aug 2022 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story