बेरेटिनी सिनसिनाटी के तीसरे राउंड में पहुंचे

Test: Berrettini reaches third round in Cincinnati
बेरेटिनी सिनसिनाटी के तीसरे राउंड में पहुंचे
टेस्ट बेरेटिनी सिनसिनाटी के तीसरे राउंड में पहुंचे
हाईलाइट
  • बेरेटिनी ने रामोस को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(5)
  • 6-3
  • 7-5 से हराया

डिजिटल डेस्क, सिनसिनाटी। विंबलडन के फाइनलिस्ट इटली के मातेओ बेरेटिनी स्पेन के एलबर्ट रामोस विनोलास को हारकर बुधवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में पहुंच गए। बेरेटिनी ने रामोस को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(5), 6-3, 7-5 से हराया।

बेरेटिनी विंबलडन के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्हें विबंलडन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। बेरेटिनी ने अपने पिछले 17 मुकाबलों में से 15 जीते हैं और उनका इस सीजन में रिकॉर्ड 33-7 का हो गया है।

इस साल के बेलग्रेड और क्विंस क्लब के चैंपियन का अगले दौर में सामना 12वीं सीड कनाडा के फेलिक्स एउगर एलियासिमे और टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रूस के कारेन खाचानोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।

इससे पहले, सेबास्टियन कोर्दा ने 2021 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लास्लो जेरे को 6-4, 6-4 से हराया। इस बीच, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने 13वीं सीड स्पेन के रोबटरे बउतिस्ता अगुत को 6-3, 6-4 से हराया।

आईएएनएस

Created On :   18 Aug 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story