टेटे : दिल्ली के पायस, वंशिका नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप के फाइनल में

Table Tennis: Payas jain and Vanshika bhargava of Delhi reached in the final of National School Games Championship
टेटे : दिल्ली के पायस, वंशिका नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप के फाइनल में
टेटे : दिल्ली के पायस, वंशिका नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप के फाइनल में
हाईलाइट
  • पायस और वंशिका यूटेटे 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में
  • पायस ने यू-17 कटेगरी के सेमीफाइनल में राजवीर शाह को 11-7
  • 11-3
  • 12-10 से हराया

डिजिटल डेस्क, वड़ोदरा। दिल्ली के टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और वंशिका भार्गव ने मंगलवार को शानदार जीत के साथ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा यहां सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी यूटेटे 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

नेशनल चैम्पियन पायस ने जहां लड़कों के यू-17 कटेगरी के सेमीफाइनल में सीआईएससीई के राजवीर शाह को 11-7, 11-3, 12-10 से हराया वहीं टॉप सीड वंशिका भार्गव ने गुजरात की आफरीन मुराद को लड़कियों के यू-17 वर्ग के सेमीफाइनल में हराया। भारत की नम्बर-4 खिलाड़ी वंशिका ने दो सेट गंवाने के बाद वापसी की और फिर पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-11, 9-11, 11-7, 11-3, 13-11 से जीत हासिल की।

फाइनल में पायस का सामना अनिकेत से होगा
यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में पायस का सामना पश्चिम बंगाल के अनिकेत सेन चौधरी से होगा। अनिकेत ने टॉप सीड दिल्ली के यशांश मलिक को 11-6, 11-6, 11-8 से हराया। वंशिका को फाइनल में पश्चिम बंगाल की ही मुनमुन कुंडू से भिड़ना होगा। मुनमुन ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु की वेधालक्ष्मी को 11-6, 4-11, 11-4, 11-7 से हराया।

श्रेयांस ने अबीर को हराया
अंडर-19 लड़कों के एक अन्य सेमीफाइनल में दिल्ली के श्रेयांस गोयल ने पश्चिम बंगाल के अबीर रॉय को 15-13, 11-3, 11-5 से हराया जबकि हरियाणा के वेस्ले दो रोजारियो ने पश्चिम बंगाल के आकाश पाल को 11-7, 11-9, 7-11, 11-9 से हराया।

टीशा ने तेजल को मात दी
अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में दिल्ली की टीशा कोहली ने महाराष्ट्र की तेजल कांबले को 9-11, 8-11, 11-7, 13-11, 11-4 से पराजित किया। इसी तरह इसी वर्ग में महाराष्ट्र की विधी शाह ने अपने ही राज्य की समृद्धि कुलकर्णी को 9-11, 12-10, 11-7, 11-4 से हराया।

Created On :   8 Jan 2020 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story