सुपरनोवाज ने दर्ज की धमाकेदार जीत, वेलोसिटी को दी 4 रन से मात देकर जमाया खिताब पर कब्जा

Supernovas won the title by defeating Velocity by 4 runs
सुपरनोवाज ने दर्ज की धमाकेदार जीत, वेलोसिटी को दी 4 रन से मात देकर जमाया खिताब पर कब्जा
वूमेंन्स टी20 चैलेंज फाइनल सुपरनोवाज ने दर्ज की धमाकेदार जीत, वेलोसिटी को दी 4 रन से मात देकर जमाया खिताब पर कब्जा
हाईलाइट
  • सुपरनोवाज तीसरी बार बनी चैंपियन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला टी20 के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज ने जबरदस्त जीत हासिल की है। डिएंड्रा डॉटिन की ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत सुपरनोवाज ने शनिवार को फाइनल मुकाबले में वेलोसिटी को 4 रनों शिकस्त दी है। सुपरनोवाज इससे पहले 2018 और 2019 में लगातार दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।

पुणे के एमसीए स्टेडियम में सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे डॉटिन की शानदार 62 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। जवाब में वेलोसिटी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना पाई। इस फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सुपरनोवाज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, विजेता सुपरनोवाज की टीम को 2 लाख 50 हजार रुपये की इनामी राशि मिली। 

सुपरनोवाज की ओर से मिल 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेलोसिटी की शुरूआत काफी खराब रही और टीम ने 11 ओवर में 64 रन के अंदर अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। टीम के लिए केवल लॉरा वुलफार्ट ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। वेलोसिटी के लिए शेफ़ाली वर्मा (15), यास्तिका भाटिया (13), किरण नवगिरे (0), नटकान चंथाम (6) और कप्तान दीप्ति शर्मा (2) कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और इसके बाद पूरी टीम 161 रन ही बना सकी।

गौरतलब है कि वेलोसिटी को खिताब जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 34 रन बनाने थे और लॉरा वुलफार्ट तथा सिमरन दिल बहादुर क्रीज पर मौजूद थीं। दोनों बैट्समैन ने 19 बॉल पर 44 रनों की साझेदारी करके वेलोसिटी को जीत के करीब पहुंचा दिया था। हालांकि आखिरी ओवर में टीम केवल चार रन ही जुटा पाई। 

सुपरनोवाज ने वेलोसिटी के सामने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 7 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था। सुपरनोवाज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थीं। उन्होंने 44 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रनों जबरदस्त पारी खेली। डॉटिन ने पहले विकेट के लिए प्रिया पुनिया के साथ 58 गेंदों पर 73 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की। इन्हीं शानदार प्रदर्शन की वजह से सुपरनोवाज ने लगातार तीसरी बार वूमेंन्स टी20 चैलेंज फाइनल में जीत दर्ज की।

 

Created On :   29 May 2022 12:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story