शिखर धवन बने टी20 में एक हजार चौके जड़ने वाले पहले भारतीय, इस गेंदबाज की गेंद पर चौका जड़ कर बनाया रिकार्ड

Shikhar Dhawan became the first Indian to hit a thousand fours in a T20 match
शिखर धवन बने टी20 में एक हजार चौके जड़ने वाले पहले भारतीय, इस गेंदबाज की गेंद पर चौका जड़ कर बनाया रिकार्ड
आईपीएल-2022 शिखर धवन बने टी20 में एक हजार चौके जड़ने वाले पहले भारतीय, इस गेंदबाज की गेंद पर चौका जड़ कर बनाया रिकार्ड
हाईलाइट
  • धवन ने 195 आईपीएल मुकाबलों में 34.77 की औसत से 5876 रन बनाए
  • पंजाब किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल -2022 के 16 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स से है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हो जारी है। इस आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंडया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

पंजाब किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शिखर धवन टी20 मैच में एक हजार चौके लगाने वाले दुनिया के पांचवें व भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं। धवन ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़कर यह रिकार्ड अपने नाम किया है। धवन ने कुल 35 रन बनाए थे।


टी20 में सबसे ज्यादा चौके इस खिलाड़ी ने लगाए

क्रिस गेल - 1132

एलेक्स हेल्स- 1054

डेविड वॉर्नर- 1005

एरॉन फिंच- 1004

शिखर धवन- 

टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

शिखर धवन- 1001

विराट कोहली- 917

रोहित शर्मा- 875

सुरेश रैना- 779

गौतम गंभीर- 747 

आईपीएल में शिखर धवन का बेहतरीन प्रदर्शन

शिखर धवन इस वक्त आईपीएल मैच में सबसे अधिक रन बनाने  वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह मौजूदा आईपीएल सीजन में 6000 रन बनाकर विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

धवन ने इस मुकाबले से पहले तक 195 आईपीएल मुकाबलों में 34.77 की औसत से 5876 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक निकले। वह आईपीएल 2022 की नीलामी में पहले खिलाड़ी थे, जब उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा लिया था।  


 

Created On :   8 April 2022 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story