सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप

Senior National Chess Championship: Arjun Arigasi becomes champion
सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप
अर्जुन एरिगैसी बने चैंपियन सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप
हाईलाइट
  • अर्जुन को 6 लाख रुपये
  • गुकेश को 5 लाख रुपये और इनियान को 4 लाख रुपये मिले

डिजिटल डेस्क, कानपुर। दूसरी वरीयता प्राप्त तेलंगाना ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी गुरुवार को यहां 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप के ग्यारहवें और अंतिम दौर में चैंपियन बनकर उभरे हैं। संभावित 11 में से 8.5 अंक हासिल करने के बाद, अर्जुन ने तमिलनाडु ग्रैंडमास्टर्स की जोड़ी डी गुकेश और पी इनियान के साथ खिताब के लिए बराबरी की, लेकिन बेहतर बुखोल्ज टाई ब्रेक स्कोर ने अर्जुन को चैंपियन ट्रॉफी उठाने में मदद की, जबकि गुकेश और इनियान क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर रहे।

अंतिम दौर में, गुकेश ने दिल्ली के ग्रैंडमास्टर आर्यन चोपड़ा के साथ अंकों में बराबरी की, जबकि इनियान ने पश्चिम बंगाल की मित्राभा गुहा के खिलाफ निर्णायक परिणाम दिया। तीस लाख की इनामी राशि में से अर्जुन को 6 लाख रुपये, गुकेश को 5 लाख रुपये और इनियान को 4 लाख रुपये मिले।

समापन समारोह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने डॉ संजय कपूर, अध्यक्ष अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विजय कपूर, अध्यक्ष गंगा क्लब, नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, एके रायजादा की उपस्थिति में ट्रॉफी और सचिव यूपी शतरंज खेल संघ ने पुरस्कार राशि प्रदान की।

आईएएनएस

Created On :   3 March 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story