साइ ने खेलो इंडिया एथलीटों को 6.52 करोड़ रुपये जारी किए

SAI releases Rs 6.52 crore to Khelo India athletes
साइ ने खेलो इंडिया एथलीटों को 6.52 करोड़ रुपये जारी किए
भारतीय खेल प्राधिकरण साइ ने खेलो इंडिया एथलीटों को 6.52 करोड़ रुपये जारी किए
हाईलाइट
  • साइ ने खेलो इंडिया एथलीटों को 6.52 करोड़ रुपये जारी किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने पैरा एथलेटिक्स सहित 21 खेलों में 2,189 खेलो इंडिया एथलीट (केआईए) के लिए आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) के रूप में अप्रैल से जून 2022 तक 6.52 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है। वार्षिक खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रत्येक आवासीय एथलीट प्रशिक्षण के लिए 6.28 लाख रुपये की वित्तीय सहायता आवंटित की जाती है। साथ ही इसमें 1.20 लाख रुपये का आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस शामिल है।

ओपीए (सालाना 1.20 लाख रुपये) सीधे एथलीट के बैंक खाते में भेजा जाता है, जबकि शेष राशि खेलो इंडिया अकादमी में एथलीट के प्रशिक्षण, भोजन, आवास और शिक्षा पर खर्च की जाती है जहां एथलीट प्रशिक्षण लेता है। यह फंडिंग खेलो इंडिया टैलेंट डेवलपमेंट (केआईटीडी) योजना के अनुसार की जाती है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Jun 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story