बाकू निशानेबाजी विश्व कप में सातवें स्थान पर रहे रुद्रांक्ष

Rudraksh finished seventh in Baku Shooting World Cup
बाकू निशानेबाजी विश्व कप में सातवें स्थान पर रहे रुद्रांक्ष
विश्व कप बाकू निशानेबाजी विश्व कप में सातवें स्थान पर रहे रुद्रांक्ष
हाईलाइट
  • बाकू निशानेबाजी विश्व कप में सातवें स्थान पर रहे रुद्रांक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल रविवार को बाकू आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहे। 18 वर्षीय जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ने शनिवार को क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रहते हुए शीर्ष आठ में जगह बनाई थी।

सर्बिया के लजार कोवेसेविक ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि क्रोएशियाई मिरान मैरिसिक ने रजत और कजाख इस्लाम उस्सेनोव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। रुद्रांक्ष ने रैंकिंग राउंड में 153.7 का स्कोर किया और पोलैंड के मासीज कोवालेविक्ज के साथ पहले स्थान पर रहे।

मिरान 261.8 के साथ राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि लजार 260.9 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। भारत ने इस विश्व कप में केवल 12 सदस्यीय राइफल टीम को मैदान में उतारा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 May 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story