रेलवे ने मिक्स्ड एयर राइफल का खिताब जीता
- रेलवे ने मिक्स्ड एयर राइफल का खिताब जीता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली मेघना सज्जनर और शाहू माने ने राजस्थान की निशा कंवर और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी को डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में गुरुवार को 16-6 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का खिताब अपने नाम किया। मेघना और शाहू ने क्वालिफिकेशन में 629.4 अंक हासिल किए, जो राजस्थान की जोड़ी के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने संयुक्त 630.0 के साथ 23 टीमों में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में दिल्ली और कर्नाटक ने कांस्य पदक जीता।
विजयवीर सिद्धू ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा भी 33 के अंतिम दौर के स्कोर के साथ अपने नाम किया। दिल्ली के अर्पित गोयल 27 के साथ दूसरे, जबकि आदर्श सिंह ने 19 के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। अर्पित ने 581 के साथ योग्यता में शीर्ष स्थान हासिल किया।
साथ ही उस दिन उत्तर प्रदेश के अजय मलिक और कीर्ति राय ने 20वीं केएसएसएम में यूथ एयर राइफल मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता जीती, जबकि हरियाणा के खिलाड़ियों ने इवेंट के जूनियर वर्ग में जीत हासिल की।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Jun 2022 9:30 PM IST