ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 4 राजपूताना राइफल्स का किया दौरा

Olympic gold medalist Neeraj Chopra visits 4 Rajputana Rifles
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 4 राजपूताना राइफल्स का किया दौरा
एथलीट ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 4 राजपूताना राइफल्स का किया दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी यूनिट 4 राजपुताना राइफल्स का दौरा किया और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। चोपड़ा, जो भारतीय सेना के एक सूबेदार हैं, उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, वह देश के पहले एथलीट बने, जो भारत के लिए गोल्ड लेकर आए।

चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, शनिवार को मैंने अपने बटालियन के साथ समय बिताया, जिससे मुझे बेहद खुशी हुइर्ं। मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी भारत माता का नाम रोशन करते रहेंगे, उन्होंने दिवाली से पूर्व ही सभी जवानों को शुभकामनाएं दीं।

इस बारे में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पर एथलीट के दौरे की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि भारत के गौरव सूबेदार नीरज चोपड़ा ने अपनी यूनिट 4 राजपूताना राइफल्स का दौरा किया और परिवारों से मुलाकात कीं।

आईएएनएस

Created On :   31 Oct 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story