मेघना सज्जनर ने जीता महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का ट्रायल
- तिलोत्तमा सेन ने मृद्विका भारद्वाज को 17-9 से मात दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे की मेघना सज्जनर ने शुक्रवार को स्वर्ण पदक मैच में पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष को 16-10 से हराकर टी1 महिला 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल जीत लिया। भारत की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेघना 60 शॉट्स के बाद 628.8 के स्कोर के साथ पहले क्वालिफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही, क्योंकि शीर्ष आठ अंतिम चरण में चले गए।
ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर 1 एलावेनिल वलारिवन ने 631.1 के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मेहुली 630.9 के साथ दूसरे स्थान पर रही।
इसके बाद तीनों ने फिर से पंजाब की महक जटाना के साथ पदक मैच में मुलाकात की, जब चारों ने दो सेमीफाइनल में शीर्ष दो में स्थान हासिल किया था। मेहुली ने 44.5 के स्कोर के साथ पदक मैच में शीर्ष स्थान हासिल किया और मेघना ने 42.5 के साथ स्वर्ण पदक मैच में उनका पीछा किया। महेक ने 35.5 अंक के साथ कांस्य पदक जीता, जबकि एलावेनिल 22.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।
महाराष्ट्र के आर्य राजेश बोरसे ने कर्नाटक की किरण नंदना को 16-8 से हराकर जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी1 ट्रायल अपने नाम कर लिया। कर्नाटक ने दोहरा स्वर्ण जीता, जब युवा महिला निर्णायक में तिलोत्तमा सेन ने मृद्विका भारद्वाज को 17-9 से मात दी। देश के सभी शीर्ष निशानेबाजों सहित 3300 से अधिक निशानेबाज भोपाल में इस साल के पहले राष्ट्रीय ट्रायल में भाग ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस साल जनवरी से कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा भोपाल के म.प्र. स्टेट शूटिंग एकेडमी 08 से 30 मार्च है। बाकू में होने वाले आगामी विश्व कप और सुहल में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए भारतीय टीमों का चयन इन्हीं ट्रायल के आधार पर किया जाना है।
आईएएनएस
Created On :   11 March 2022 9:00 PM IST