सोनीपत और लखनऊ में 124 पहलवानों के लिए 91 दिनों का लगेगा राष्ट्रीय कैंप

National camp will be held for 124 wrestlers in Sonipat and Lucknow for 91 days
सोनीपत और लखनऊ में 124 पहलवानों के लिए 91 दिनों का लगेगा राष्ट्रीय कैंप
पहलवानों के लिए ​शिविर सोनीपत और लखनऊ में 124 पहलवानों के लिए 91 दिनों का लगेगा राष्ट्रीय कैंप
हाईलाइट
  • 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा शिविर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोनीपत और लखनऊ केंद्र एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाले पहलवानों के लिए 91 दिनों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहे हैं। 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक चलने वाले इस शिविर में 124 (फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन) पहलवानों और 23 कोच और सहयोगी स्टाफ सहित कुल 147 कैंपर भाग लेंगे।

पुरुष कुश्ती टीम के 75 सदस्य, जहां साई सोनीपत (फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन) में प्रशिक्षण लेंगे, वहीं महिला कुश्ती टीम के 49 सदस्य साई लखनऊ में प्रशिक्षण लेंगे।

शिविरों में ऐसे एथलीट शामिल होंगे, जिन्होंने हाल ही में आगामी एशियाई चैम्पियनशिप के लिए चयन ट्रायल जीता था। ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट के विजेता और पिछले साल के सीनियर नेशनल के पदक विजेता है। कुछ उल्लेखनीय नाम जो इस शिविर का हिस्सा होंगे वे हैं, ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंशु मलिक और विनेश फोगट।

साई सोनीपत में पुरुष कुश्ती शिविर के लिए 2.30 करोड़ रुपये और साई लखनऊ में महिला प्रशिक्षण शिविर के लिए 1.43 करोड़ रुपये की पूरी लागत सरकार वहन करेगी। इसमें यात्रा, आवास, बोडिर्ंग, भोजन, खेल किट, बीमा, कोचों और सहायक कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य शामिल हैं।

आईएएनएस

Created On :   3 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story