ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में चानू 8वें नंबर पर बरकरार

Mira bai Chanu remains at number 8 in Olympic qualification rankings
ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में चानू 8वें नंबर पर बरकरार
ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में चानू 8वें नंबर पर बरकरार
हाईलाइट
  • IWF द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में 49 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेने वाली चानू 2966.6406 रैंकिंग अंकों के साथ 8वें नंबर पर हैं
  • पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने गुरुवार को ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग में 8वां नंबर बरकरार रखा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने गुरुवार को ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग में 8वां नंबर बरकरार रखा है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में 49 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेने वाली चानू 2966.6406 रैंकिंग अंकों के साथ 8वें नंबर पर हैं। 

चानू बीते साल एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूकी थी

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक भारोत्तोलक को नवंबर-2018 से अप्रैल-2020 के बीच छह महीनों के तीन पीरियड में से हर एक पीरियड में कम से कम एक इवेंट में हिस्सा लेना चाहिए। चानू ने बीते साल आयोजित एशियन चैंपियनशिप में कुल 199 किग्रा वजन उठाया था। वह हालांकि बहुत कम अंतर से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई थीं।

चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता था गोल्ड

इसके बाद सितंबर 2019 में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में चानू ने 200 किग्रा मार्क को तोड़ते हुए कुल 201 किग्रा वजन उठाया। इसके अलावा वह कतर इंटरनेशनल कप में भी गोल्ड जीतने में सफल रहीं। यह एक ओलंपिक क्वालीफाईंग सिल्वर लेवल इवेंट है।

Created On :   3 Jan 2020 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story