मेहुली घोष ने राष्ट्रीय टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीता

Mehuli Ghosh wins gold medal in National T2 Trials
मेहुली घोष ने राष्ट्रीय टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीता
एयर राइफल मेहुली घोष ने राष्ट्रीय टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीता
हाईलाइट
  • तिलोत्तमा ने जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता था

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन को 17-9 से हराकर रविवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल राष्ट्रीय टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीत लिया। मेहुली इससे पहले शुक्रवार को टी1 ट्रायल में दूसरे स्थान पर रही थीं। हालांकि, तिलोत्तमा ने जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता था।

युवा ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली ने शनिवार को 630.1 अंक के साथ छठे स्थान पर शीर्ष आठ चरण के लिए क्वालीफाई किया था। गुजरात के इलावेनिल वलारिवन 632.1 के साथ क्षेत्र में शीर्ष पर हैं।

रविवार को हुए दो सेमीफाइनल में मेहुली, तिलोत्तमा और इलावेनिल के साथ हरियाणा की रमिता पदक मैच में शामिल हुईं। इधर, एलावेनिल 37 अंकों के साथ कांस्य के लिए, जबकि मेहुली (48) और तिलोत्तमा ने खिताबी दौर में जगह बनाई।

जूनियर महिला फाइनल में तिलोत्तमा का सामना महाराष्ट्र के आर्य राजेश बोरसे से हुआ, जिन्होंने शुक्रवार को टी1 जूनियर ट्रायल जीता था। हालांकि, इस बार तिलोत्तमा ने अंत में 17-5 से जीत दर्ज करते हुए आर्य को मात दी। उन्हें ऑल-कर्नाटक यूथ फाइनल में फिर से रजत से संतोष करना पड़ा, जहां युक्ति राजेंद्र ने उन्हें 17-9 से हराया था।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) टी1 और टी2 के ट्रायल भी शनिवार को पूरे किए गए। भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने टी-1 स्वर्ण पदक मैच में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 17-5 के अंतर से हराया, जबकि अनुभवी सेना के निशानेबाज चेन सिंह ने रेलवे के स्वप्निल सुरेश कुसाले को 17-9 से हराया टी2 ट्रायल जीतें।

देश के सभी शीर्ष निशानेबाजों सहित 3,300 से अधिक निशानेबाज, कोविड-19 महामारी के कारण जनवरी से स्थगित होने के बाद साल के पहले राष्ट्रीय परीक्षणों में भाग ले रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   13 March 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story