हार्दिक पंड्या के बेटे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए केएल राहुल, वायरल हुआ डांस का वीडियो
- केएल राहुल को उनके जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटर ने शुभकामनाएं दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के खिलाड़ी और आईपीएल-2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल सोमवार को अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। केएल राहुल को उनके जन्मदिन पर टीम के खिलाड़ा, फैंस और पूर्व क्रिकेटर शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंडया ने केएल राहुल को नए अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंडया ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक अच्छा सा वीडियो शेयर किया। वीडियो में हार्दिक के बेटे अगस्त्य को केएल राहुल की गोद में बैठे देखा जा सकता है। साथ ही राहुल, अगस्त्य और हार्दिक शकीरा के प्रसिद्ध गीत वाका वाका पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस वीडियो को राहुल की गर्लफेंड अथिया शेट्टी ने शूट किया था। हार्दिक पंडया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे मेरे भाई, दो फेवरेट लड़कों की ओर से ढेर सारा प्यार।
बाद में केएल राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद भाई अग्गी (अगस्त्य) मेरा नंबर-1 है, सॉरी
केएल राहुल ने बनाया आईपीएल में रिकार्ड
हाल ही में केएल राहुल ने आईपीएल-2022 में अपने करियर का 100वां मैच खेला था। जिसमे उन्होंने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 103 बनाकर आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी बने। केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 9 चौके लगाए और इसी के साथ उनके आईपीएल में 300 चौके भी पूरे हो गए थे। केएल राहुल आईपीएल सीजन में अपने बैट से बेहतरीन प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिए।
पिछले मैच में नहीं खेल पाए हार्दिक
आईपीएल सीजन-2022 में हार्दिक पंडया गुजरात टाइटन्स के कप्तान है। वह इंजरी के चलते गुजरात टाइटन्स के पिछले मैच में भाग नहीं ले सके थे। हार्दिक की गैरमौजूदगी में राशिद खान को टीम की जिम्मेदारी मिली थी और कप्तान बनाया गया था। जहां गुजरात ने आखिरी ओवरों में सीएसके के खिलाफ तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
Created On : 18 April 2022 3:20 PM