मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरु के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। इस साल नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में पहला सीनियर स्टेज पदक जीतने वाली स्कीट शूटर गनेमत सेखोन ने भारत के लिए यहां लीमा में पांचवां पदक जीता।
शूट-ऑफ में अमेरिका की एलिशा फायथ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि सेखोन ने रजत और इटली की सारा बोंगिनी ने कांस्य पदक हासिल किया। दूसरी ओर, मनु ने जहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता तो वहीं साथी खिलाड़ी ईशा सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया।
मुंबई के रहने वाले रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल ने रजत पदक जीता जबकि महिला 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने कांस्य पदक जीता। महिला स्कीट के फाइनल में एक अन्य निशानेबाज राएजा ढिल्लों पदक हासिल नहीं कर सकीं और छठे स्थान पर रहीं।
पुरुष स्कीट में तीनों भारतीय पदक हासिल नहीं कर सके और राजवीर गिल, अभय सिंह सेखोन और आयुष रुद्राराजु छह खिलाड़ियों के फाइनल में भी जगह नहीं बना सके।
आईएएनएस
Created On :   1 Oct 2021 5:00 PM IST