Indonesia open 2019: सिंधू ने फाइनल में किया प्रवेश, फेई को हराया
- सिंधू का फाइनल में मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा
- सिंधू ने सेमीफाइनल में चीन की चेन यू फेई को 21-19
- 21-10 से हराया
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधू ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-5 सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से मातदेकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 46 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही सिंधू ने फेई के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 5-3 कर दिया है।
सिंधू का अब फाइनल में मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा। जिनके खिलाफ सिंधू का 10-4 का बेहतरीन रिकॉर्ड है। यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू को फेई के खिलाफ पहले गेम में काफी संघर्ष करना पड़ा। फेई ने 3-1 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की। लेकिन सिंधू ने इसके बाद 10-10 की बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद सिंधू लय कायम नहीं रख पाई और 15-18 से पीछे हो गई। हालांकि अंतिम समय में उन्होंने पहले तो 18-18 से बराबरी हासिल की और फिर 21-19 से पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी फेई ने 4-1की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन सिंधू ने शानदार वापसी करते हुए 7-5 की बढ़त बनाई। सिंधु इसके बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाती चली गई और फिर उन्होंने 16-8 की बेहतरीन लीड ले ली। इसके बाद लगातर अंक लेते हुए सिंधू ने 21-10 से दूसरा गेम भी जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
Created On :   21 July 2019 9:41 AM IST