एथलेटिक्स: भारत की भावना जाट ने 20KM रेस वॉक कैटेगरी में ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Indias athlete Bhawna Jat secures Olympic qualification in 20 km race walk
एथलेटिक्स: भारत की भावना जाट ने 20KM रेस वॉक कैटेगरी में ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
एथलेटिक्स: भारत की भावना जाट ने 20KM रेस वॉक कैटेगरी में ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
हाईलाइट
  • धावक भावना जाट ने शनिवार को नेशनल चैंपियनशिप में 20KM रेस वॉक कैटेगरी में 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
  • भावना ने रेस 1H: 29M.54S के समय में पुरी की है
  • जबकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम 1: 31.00 का है

डिजिटल डेस्क। भारत की धावक भावना जाट ने शनिवार को नेशनल चैंपियनशिप में 20 किमी रेस वॉक कैटेगरी में एक नया नेशनल रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। राजस्थान की एथलीट भावना ने यह रेस 1 घंटा 29 मिनट और 54 सेकंड के समय में पुरी की है। जबकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम 1 घंटा और 31 मिनट का था। 

भावना ने अपना ही 1 घंटा 38 मिनट 30 सेंकड का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने अक्टूबर 2019 में बनाया था। एक अन्य धावक प्रियंका गोस्वामी 36 सेकंड से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। रेस में दूसरे नंबर पर रहीं प्रियंका ने यह रेस 1 घंटा 31 मिनट और 36 सेंकड में पूरी की। ओलिंपिक इसी साल जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा।

 

Created On :   15 Feb 2020 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story