Women's Hockey: भारत ने मलेशिया को 1-0 से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई
- पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बनाई
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने सीरीज के चौथे मैच में मलेशिया को 1-0 से हराया
डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। भारतीय महिला हॉकी टीम ने सीरीज के चौथे मैच में बुधवार को मेजबान मलेशिया को 1-0 से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने इससे पहले मलेशिया को पहले मैच में 3-0 और दूसरे मैच में 5-0 से हराया था। चौथा मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था। भारत के लिए चौथे मैच में एक मात्र गोल लालरेमसियामी ने 55वें मिनट में दागा।
FT: 0-1
— Hockey India (@TheHockeyIndia) 10 April 2019
In a low-scoring game, Lalremsiami"s 55th-minute strike saw India as they go 3-0 in the series with one more game to spare!#IndiaKaGame #MASvIND pic.twitter.com/QGELiC8UYD
मैच में मलेशिया ने दमदार शुरुआत करते हुए भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की। मलेशिया को मैच के दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे भारतीय टीम की गोलकीपर सविता ने नकामयाब कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही भारतीय टीम को भी एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय टीम भी इस पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाई। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले, दूसरे और तीसरे क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
चौथे क्वाटर्र में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। भारत ने मलेशिया पर लगातार अक्रमक रुख अपनाया। मैच के 55वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल लालरेमसियामी ने दागा और भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के खत्म होने तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई और भारत ने मैच में 1-0 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम को इस मैच में कुल पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह इनमें से किसी पर भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई।
Created On :   11 April 2019 5:01 AM GMT