Boxing Olympic qualifiers: अमित पंघल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, ओलिंपिक टिकट से एक जीत दूर

Indian Star Boxer Amit Panghal reaches quarterfinals of boxing’s Asian Olympic qualifiers 
Boxing Olympic qualifiers: अमित पंघल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, ओलिंपिक टिकट से एक जीत दूर
Boxing Olympic qualifiers: अमित पंघल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, ओलिंपिक टिकट से एक जीत दूर
हाईलाइट
  • अमित ने 52KG के दूसरे राउंड में मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु को 3-2 से मात दी
  • अमित पंघल ने शनिवार को एशिया बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर के मेंस 52KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

डिजिटल डेस्क, अम्मान (जॉर्डन)। भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघल ने शनिवार को एशिया/ओसनिया बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर के मेंस 52KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले राउंड में बाई पाने वाले अमित ने 52KG के दूसरे राउंड में मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु को 3-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाने के लिए पंघल को अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

अमित ने मैच के पहले राउंड में तेजी दिखाते हुए कई अच्छे पंच लगाए और अपने प्रतिद्वंद्वी पर आक्रमण जारी रखा और उन्होंने पहले राउंड में 4-1 की बढ़त हासिल की। दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन तीसरे और आखिरी राउंड में अमित थोड़े पीछे रह गए और मंगोलियाई मुक्केबाज ने कुछ अच्छे पंच लगाए।

यह खबर भी पढ़ें - Boxing Olympic qualifiers: आशीष कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, ओलिंपिक टिकट से एक जीत दूर

इसके बावजूद भारतीय मुक्केबाज ने खुद पर भरोसा रखते हुए जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अमित का 52KG में खारखु के खिलाफ इससे पहले 1-1 का रिकॉर्ड था और अब उन्होंने मंगोलियाई पहलवान के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है।

Created On :   7 March 2020 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story