भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी थाईलैंड ओपन से बाहर

Indian boxer Meenakshi out of Thailand Open
भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी थाईलैंड ओपन से बाहर
मुक्केबाजी भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी थाईलैंड ओपन से बाहर
हाईलाइट
  • पांच महिलाओं सहित छह भारतीय मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मुक्केबाज मीनाक्षी रविवार को फुकेत में महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग में मुक्केबाज जुतामास जितपोंग से पहले दौर की हार के बाद थाईलैंड ओपन से बाहर हो गईं। इस करीबी मुकाबले में मीनाक्षी को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के पहले दौर में, दोनों मुक्केबाजों ने दूर से खेलना बेहतर समझा लेकिन दूसरे दौर में दोनों ने एक दूसरे को कई पंच लगाए।

अंतिम दौर में दोनों मुक्केबाजों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला जहां मीनाक्षी ने कुछ घूंसे मारे लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। प्रतियोगिता में सोमवार को पांच महिलाओं सहित छह भारतीय मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे।

महिला वर्ग में मोनिका (48 किग्रा), रेणु (54 किग्रा), 2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा), मोनिका (63 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) रिंग में उतरेंगी। पिछले सत्र के स्वर्ण पदक विजेता आशीष कुमार 81 किग्रा क्वार्टर फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज अफीसित खानखोखरुइया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। टूर्नामेंट के पिछले सत्र 2019 में भारतीय दल ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते थे।

आईएएनएस

Created On :   3 April 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story