भारतीय श्रोताओं ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की शुभकामनाएं दीं
- शीतकालीन ओलंपिक 4 फरवरी को पेइचिंग में उद्घाटित होगा
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 फरवरी को पेइचिंग में धूमधाम से उद्घाटित होगा। इधर के कुछ दिनों में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के हिंदी विभाग को कई श्रोताओं व फैंस के संदेश मिले, जिनमें उन्होंने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बारे में अपने विचार रखे और इस भव्य इवेंट के सफल होने की शुभकामनाएं दीं। दिल्ली स्थित योगेश्वर त्यागी ने अपने संदेश में कहा कि 14 साल बाद चीन महान इवेंट विंटर ऑलंपिक 2022 का आयोजन कर रहा है।
हमें उम्मीद है कि चीनी दोस्त अविस्मरणीय 2008 पेइचिंग ग्रीष्म ओलंपिक की तरह इसका सफल आयोजन करेंगे और उद्घाटन समारोह असाधारण होगा। एक बहुत पुराने श्रोता के नाते मुझे आशा है कि कोविड-19 महामारी के समय चीनी दोस्त फिर इतिहास रचेंगे।
वहीं, झाड़खंड के एक सक्रिय श्रोता एस. बी. शर्मा ने अपने ई मेल में कहा कि सीआरआई के पुराने श्रोता और चीन के शुभचिंतक होने के नाते आगामी 4 फरवरी से शुरू होने वाले पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के विषय में जानकर हमें अपार खुशी हुई। मैं पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की सफलता की कामना करता हूं। सुना है चीन ने इस इवेंट के लिए बहुत सारी उच्च स्तरीय तैयारियां की है। हमेशा की भांति इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी।
उम्मीद है पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक से दुनिया भर में आपसी सहयोग, मित्रता और विश्व शांति स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। उम्मीद है यह शीतकालीन ओलंपिक विश्व को एकजुट करने और खेल को शिखर तक पहुंचाने में सफल होगा। आरा, बिहार के श्रोता राम कुमार नीरज ने अपने संदेश में कहा कि खेलों की उपयोगिता साधारण मनोरंजन से अधिक है। इस उपयोगिता का संबंध चरित्र-निर्माण से है। बीजिंग शीतकालीन खेल समारोह कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
वास्तव में यदि देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न देशों के अलग-अलग सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक विचारधारा के व्यक्ति एक दूसरे के निकट आ जाते है। इस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आपसी सौहार्द की भावना को बढ़ाने का कार्य करती है। भारत ने विंटर ओलंपिक का समर्थन किया है, जो निश्चय ही भारत में खेल प्रेमियों के लिए खुशी का क्षण होगा ।
दिल्ली स्थित शाहिद आजमी ने अपने पत्र में कहा कि बीजिंग विश्व का पहला और एकमात्र ऐसा शहर है जिसे ओलंपिक खेलों के दोनों प्रकार (ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन) की मेजबानी हासिल हुई है। भारत समेत विभिन्न देशों व क्षेत्रों के एथलीट्स बीजिंग व चांगच्याखो में 7 खेलों की 15 स्पधार्ओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आईएएनएस
Created On :   30 Jan 2022 6:30 PM IST