हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबलें में ये बदलाव करेगी भारत, ऐसी रहेगी प्लेइंग-11
- भारत का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय
डिजिटल डेस्क, दुबई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेटों से मात देकर एशिया कप 2022 की शानदार शुरुआत की हैं। भारत का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा हैं। भारतीय टीम अपना अगला मैच 31 अगस्त को कमजोर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में सुपर-4 के मुकाबलों से पहले भारतीय टीम के सामने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेथ को अजमाने का सुनहरा मौका है।
क्या ऋषभ और अश्विन की होगी टीम में वापसी?
एशिया कप से पहले भारतीय टीम के रेगुलर मेंबर रहने वाले ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर कप्तान रोहित ने सभी को चौंका दिया था। ऐसे में हो सकता है कि मेनेजमेंट पंत को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल कर दिनेश कार्तिक को आराम दे।
वही भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दे सकती है। ताकि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी बेंट स्ट्रेथ को मजबुत किया जा सके।
विनिंग टीम में बदलाव करेंगे रोहित?
वहीं एक बात यह भी हो सकती है कि भारतीय टीम कोई बदलाव ना करे क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगभग सभी खिलाड़ियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत ने मुकाबलें में जीत भी हासिल की थी। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने निराश जरूर किया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें बैक करना चाहेगी ताकि वो खिलाड़ी हॉन्गकॉन्ग के सामने अपनी फॉर्म को वापस पा सके। भारतीय टीम को देखकर लगता तो नही हैं कि वो कोई बदलाव करने वाली है, लेकिन हो सकता है कि सुपर-4 से पहले भारत कुछ खिलाड़ियों को आराम दें या कुछ खिलाड़ियों को मौका देकर उनका प्रदर्शन देखें।
ये हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
Created On :   30 Aug 2022 7:41 PM IST