भारत ने टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का किया सफाया, 3-0 से की सीरीज अपने नाम
- भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 17 रनों से हराया
डिजिटल डेस्ल, नई दिल्ली। इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर क्लीन स्वीप किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार और वेंकटेश ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
— ANI (@ANI) February 20, 2022
भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 65 रन बनाए थे। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। रुतुराज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन की साझेदारी की थी। अय्यर केवल 25 रन बनाकर आउट हुए। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिके ईशान तेज शुरुआत के बावजूद 31 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए तथा 15 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए थे।
Created On :   20 Feb 2022 11:03 PM IST