मैच से पहले ही दिया GT ने RR को जवाब, कहा हेलमेट पहन के आना 

GT replied to RR before the match, said to come wearing a helmet
मैच से पहले ही दिया GT ने RR को जवाब, कहा हेलमेट पहन के आना 
आईपीएल-2022 मैच से पहले ही दिया GT ने RR को जवाब, कहा हेलमेट पहन के आना 
हाईलाइट
  • ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए भी IPL- 2022 का मुकाबला शुरू हो चुका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। IPL 2022 सीजन में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीम का आज 5 वां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। मैच के पहले से ही दोनों टीमों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वार शुरू कर दी है। सबसे पहले राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में कप्तान संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल समेत 7 अहम खिलाड़ी एक ओपन रिक्शे में बैठे दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान टीम ने इस ट्विटर पोस्ट में लिखा- सांझे आविये छे हल्ला बोल वा।

जिसके जवाब में गुजरात टीम ने हैशटैग के साथ लिखा- आवा दे। साथ ही उन्होंने इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- पड़ोसी की टिप: हेलमेट पहनकर आना। सुरक्षा के लिए और ट्रेफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए भी IPL 2022 का मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में दोनों टीम के बीच जबरदश्त मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, राजस्थान टीम अब भी टॉप पर ही है। वह जीतने पर अपना स्थान और मजबूत कर लेगी। लेकिन गुजरात टीम अभी 5वें नंबर पर है। मैच जीतने के बाद यह टीम भी टॉप पर पहुंच जाएगी। IPL के इस सीजन में गुजरात और राजस्थान दोनों ही टीम का यह 5वां मैच होगा। 


 

Created On :   14 April 2022 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story