मैच फिक्सिंग के आरोप में डच टेनिस कोच मैक्स वेंडर्स पर लगा 12 साल का प्रतिबंध

Dutch tennis coach Max Vanders banned for 12 years for match-fixing
मैच फिक्सिंग के आरोप में डच टेनिस कोच मैक्स वेंडर्स पर लगा 12 साल का प्रतिबंध
आईटीआईए मैच फिक्सिंग के आरोप में डच टेनिस कोच मैक्स वेंडर्स पर लगा 12 साल का प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, लंदन। डच टेनिस कोच मैक्स वेंडर्स को मैच फिक्सिंग को लेकर 12 साल के लिए खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस इंटेग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। आईटीआईए के अनुसार, वेंडर्स ने कई मैच फिक्सिंग आरोपों को स्वीकार किया और सबूतों को नष्ट करने करने की बात भी स्वीकार की है।

आईटीआईए ने एक बयान में कहा, इंटरनेशनल टेनिस इंटेग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने आज पुष्टि की है कि डच टेनिस कोच मैक्स वेंडर्स को कई मैच फिक्सिंग आरोपों को स्वीकार करने के बाद 12 साल के लिए खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, आईटीआईए ने यह नहीं बताया कि कथित आचरण कब और कहां हुआ और इसने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया।

मामले की सुनवाई मूल रूप से भ्रष्टाचार विरोधी सुनवाई अधिकारी (एएचओ) के प्रोफेसर रिचर्ड मैकलारेन ने अप्रैल 2021 में की थी, जिन्होंने फैसला सुनाया था कि वेंडर्स को 12,000 डॉलर का जुर्माना भी देना चाहिए।

वेंडर्स की कानूनी टीम की दलीलों के बाद मंजूरी के प्रकाशन में देरी हुई, हालांकि एएचओ मैकलारेन ने अब उस प्रतिबंध को हटा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंडर्स ने डब्ल्यूटीए टूर पर कई खिलाड़ियों के साथ कोच, असिस्टेंट या हिटिंग पार्टनर के तौर पर काम किया था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 July 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story