ओलंपिक के दौरान संघर्ष विराम संकल्प पारित हुआ

Ceasefire resolution passed during Olympics
ओलंपिक के दौरान संघर्ष विराम संकल्प पारित हुआ
2022 शीतकालीन ओलंपिक ओलंपिक के दौरान संघर्ष विराम संकल्प पारित हुआ
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रदर्शित करने का मूल्यवान अवसर होगा

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। स्थानीय समयानुसार 2 दिसंबर को 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकमत होकर चीन व अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी द्वारा बनाया गया ओलंपिक के दौरान संघर्ष विराम संकल्प पारित किया गया। 173 सदस्य देशों ने यह संकल्प पेश किया है। इस संकल्प में विभिन्न पक्षों से शांतिपूर्ण व राजनयिक तरीके से अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों का समाधान करने की अपील की गयी।

साथ ही विभिन्न देशों से पेइचिंग वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के सात दिन पहले से पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक के समापन समारोह के बाद के सात दिन तक ओलंपिक के दौरान संघर्ष विराम का पालन करने का आग्रह किया गया। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक व शीतकालीन पैरालंपिक की इच्छा है शुद्ध बर्फ और भावुक डेटिंग।

जिसका लक्ष्य ओलंपिक से युवाओं का सपना पूरा करना, शीतकालीन खेलों को जनता के बीच लोकप्रिय बनाना, सामाजिक विकास को मजबूत करना, और सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण व ज्यादा सुन्दर दुनिया की स्थापना करना है।

कोविड-19 महामारी के निरंतर प्रकोप से विभिन्न देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास के सामने बहुत चुनौतियां खड़ी हुई हैं। इस संकल्प में खास तौर पर इस बात को पेश किया गया है कि विश्व में महामारी के मुकाबले में खेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक मानव समाज की एकता, लचीलेपन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रदर्शित करने का मूल्यवान अवसर होगा।

आईएएनएस

Created On :   3 Dec 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story