भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Baku Shooting World Cup: Indian womens team won gold medal
भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक
बाकू शूटिंग विश्व कप भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 सदस्यीय भारतीय राइफल टीम ने मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम ने स्वर्ण पदक के साथ बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप राइफल / पिस्टल / शॉटगन में अपना खाता खोला है। एलावेनिल वलारिवन, रमिता और श्रेया अग्रवाल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में डेनमार्क को 17-5 से हराया।

वे सोमवार को क्वालीफिकेशन के दो दौर के बाद स्वर्ण पदक राउंड में पहुंचे थे। अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के मेंग इबसेन के प्रतिनिधित्व वाले डेनमार्क ने अंतिम आठ चरण में भारतीय टीम को हराया था, लेकिन भारतीय निशानाबाजों ने बाद में कमाल करके दिखाया। इस स्पर्धा में पोलैंड ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारतीय एयर राइफल टीम क्रोएशिया के खिलाफ कांस्य पदक के अपने मैच में 10-16 से हार गई। यहां भी, रुद्रांक्ष पाटिल, पार्थ मखीजा और धनुष श्रीकांत ने अंतिम-आठ चरण में क्रोएट्स को मात दी। भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जिसमें सर्बिया दो स्वर्ण और कुल चार पदक के साथ शीर्ष पर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 May 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story