सुरेश और तीन अन्य भारतीय सेमीफाइ्ननल में

Asian Youth Boxing: Suresh and three other Indians in semi-finals
सुरेश और तीन अन्य भारतीय सेमीफाइ्ननल में
एशियाई यूथ बॉक्सिंग : सुरेश और तीन अन्य भारतीय सेमीफाइ्ननल में
हाईलाइट
  • सुरेश ने पुरुष 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में किर्गिजस्तान के झूलबोरोसोव अमांतुर को 5-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, दुबई। विश्वनाथ सुरेश और तीन अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने यहां जारी एएसबीसी एशिया यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई। वंशराज (64 किग्रा), दक्ष सिंह (67 किग्रा) और जयदीप रावत (71 किग्रा) तीन अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का किया है।

सुरेश ने पुरुष 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में किर्गिजस्तान के झूलबोरोसोव अमांतुर को 5-0 से हराया। वंशराज ने ताजिकिस्तान के मखामोव दोवुद को हराया जबकि जयदीप को एइसा मोहम्द अलकुर्दी के खिलाफ जीत मिली। दक्ष ने किर्गिजस्तान के तुरुदुबाएव एल्डर को 4-1 से मात दी।

इस बीच, विक्टर शेखोम सिंह (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा) और रबिचंद्र सिंह (60 किग्रा) को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

आईएएनएस

Created On :   24 Aug 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story