पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक व पैरालंपिक के बाद सभी व्यायामशालाएं आम लोगों के लिये खुलेंगी

After the Beijing Winter Olympics and Paralympics, all gymnasiums will be open to the general public.
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक व पैरालंपिक के बाद सभी व्यायामशालाएं आम लोगों के लिये खुलेंगी
बयान पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक व पैरालंपिक के बाद सभी व्यायामशालाएं आम लोगों के लिये खुलेंगी
हाईलाइट
  • शीतकालीन पैरालंपिक के बाद सभी व्यायामशालाएं आम जनता के लिये खुल जाएंगी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 12 मार्च को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी के विरासत कार्यक्रम के प्रमुख ल्यू शिंगह्वा ने न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के बाद सभी व्यायामशालाएं आम जनता के लिये खुल जाएंगी।

ल्यू शिंगह्वा ने उदाहरण देते हुए कहा कि येनछिंग में स्थित राष्ट्रीय अल्पाइन स्की केंद्र के कुछ भागों में निरंतर रूप से उच्च स्तरीय अल्पाइन स्की मैच का आयोजन किया जाएगा, और पेशेवर टीमों के लिये प्रशिक्षण आधार प्रदान किया जाएगा। कुछ भाग जनता के कसरत करने के लिये खुले रहेंगे।

ल्यू शिंगह्वा के अनुसार पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी ने तैयारी कार्य के शुरू से ही विरासत कार्य पर बड़ा ध्यान दिया है। विकलांगों में बर्फ़ खेलों के प्रचार-प्रसार व विकास को मजबूत करने के पक्ष में वर्ष 2016 से हर वर्ष विकलांगों के लिये बर्फ़ खेलों से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

इस में भाग लेने वाले विकलांगों की संख्या सबसे पहले केवल दस हजार के लगभग थी, पर वर्तमान में यह संख्या 3 लाख से अधिक पहुंच चुकी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

आईएएनएस

Created On :   13 March 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story