2022 ल्हासा सिटी साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 2022 ल्हासा साइकिलिंग प्रतियोगिता 23 जुलाई को ल्हासा में शुरू हुई, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीन चरण हैं- रोड साइकलिंग मेन्स एलीट ग्रुप (72.3 किलोमीटर), माउंटेन बाइक मेन्स ओपन ग्रुप (72.3 किलोमीटर) और माउंटेन बाइक वीमेन ओपन ग्रुप (72.3 किलोमीटर)। प्रतिभागी दौड़ के दौरान ल्हासा के धोंडुप फाइनेंशियल सिटी से रवाना हुए।
ट्रैक के समग्र सड़क की सतह समतल है, लेकिन सड़क की चौड़ाई व संकीर्णता भिन्न है। इसके साथ ही पठारी जलवायु, ऊंचाई, विकिरण और तापमान आदि कारणों से दौड़ में कई चरण आयोजित हुए। इस प्रतियोगिता की मेजबानी चाइना साइक्लिंग एसोसिएशन, ल्हासा सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खेल ब्यूरो द्वारा की गयी है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 July 2022 8:00 PM IST