तीसरे दिन भी दिखा नूंह हिंसा का असर, उपद्रवियों ने पलवल की मस्जिद पर किया हमला, 30 झुग्गियों को किया आग के हवाले

तीसरे दिन भी दिखा नूंह हिंसा का असर, उपद्रवियों ने पलवल की मस्जिद पर किया हमला, 30 झुग्गियों को किया आग के हवाले
  • तीसरे दिन भी दिखा नूंह हिंसा का असर
  • पलवल में उपद्रवियों ने फूंका धार्मिक स्थल

डिजिटल डेस्क, पलवल। हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आंच राज्य के पलवल जिले तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात उपद्रवियों ने पलवल शहर की एक मस्जिद पर हमला कर मस्जिद में जमकर तोड़फोड़ की है साथ ही पेट्रोल बम फेंक कर परिसर को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद पलवल में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस की टीमें सुबह से ही लगातार गश्त कर रही हैं।

वहीं इस पूरी घटना पर स्थानीय लोग दूसरे धर्म के लोगों के शामिल होने की बात होने से इनकार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने आरोप लगाया है कि धार्मिक स्थल पर हमला उससे जुड़े समुदाय के लोगों ने कराया है, ताकि सांप्रदायिक माहौल बिगड़े और जिले धार्मिक उन्माद फैले। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उपद्रवियों ने कई जगह की आगजनी

बता दें कि नूंह से गुरुग्राम, मेवात और फरीदाबाद से पलवल पहुंची हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की सुबह उपद्रवियों ने पलवल में कई जगह आगजनी की। जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने होडल में माल से लदे दो ट्रकों में आग दी। वहीं तीस से ज्यादा झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि नूंह से पलवल तक फैली हिंसा की आग को रोकने के लिए पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। हिंसा बढ़ने की आशंका के बीच शहर के सभी बाजारों को बंद करा दिया गया है। साथ ही जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर 1 अगस्त को बंद रखने का आदेश भी प्रशासन द्वारा जारी किया गया था।

गुरुग्राम में इमाम की हत्या

सोमवार को नूंह में हुई हिंसा का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला। उपद्रवियों ने उसी रात यहां की एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी। इसके अलावा शहर के एक रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया, कई दुकानों में तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात को भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन अंजुमन मस्जिद में आग लगा दी, साथ ही नायब इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी।

बता दें कि इस सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Created On :   2 Aug 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story