अविश्वास प्रस्ताव पर 7 और 8 अगस्त को हो सकती है चर्चा, सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
सोमवार तक स्थगित हुई कार्यवाही
आज संसद के दोनों सदनों हुए हंगामें के कारण कार्यवाही सोमवार तक के स्थगित कर दी गई है। आज भी मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी रहा। जहां विपक्ष द्वारा मणिपुर हिंसा पर संसद में पीएम मोदी के बयान देने की मांग की जा रही है वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि वह चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है।
सरकार की तरफ से आई प्रतिक्रिया
वहीं दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, 'पीएम मोदी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सरकार को गिराने के लिए लाया जा रहा है, लेकिन सदन में हमारे पास पूर्ण बहुमत है।' गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'विपक्ष के सभी दलों को एकजुट होकर सदन चलाने के बारे में सोचना चाहिए।' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 'ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान सरकार ने सभी विपक्षी दलों को मणिपुर पर चर्चा करने के लिए कहा था, लेकिन सदन में हंगामा करके वह कार्यवाही को बाधित करना चाहते हैं।'
Created On :   28 July 2023 11:36 AM GMT