1 मिनट 37 सेकेंड में ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi Mi 8

Xiaomi Mi 8 Out of Stock in less then 2 Minutes in First Sale.
1 मिनट 37 सेकेंड में ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi Mi 8
1 मिनट 37 सेकेंड में ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi Mi 8

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Xiaomi Mi 8 ने बिक्री का नये रिकार्ड बनाया है। जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। मिनटभर में स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। हालांकि Xiaomi ने Mi 8 के कितने यूनिट बेचे इस पर चुप्पी साध ली है। लेकिन ये बात सामने आई है कि 1 मिनट 37 सेकेंड में Xiaomi Mi 8 का पूरा स्टॉक खत्म हो गया। Xiaomi Mi 8 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, डुअल रियर 12 मेगापिक्सल सेटअप, फेस अनलॉक और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। Xiaomi Mi 8 की अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही मी.कॉम पर शुरू हो गए हैं।

 

Xiaomi Mi 8 की पहली सेल: दो मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ फोन

 

ये भी पढ़ें : Motorola One Power की तस्वीर लीक, iPhone X जैसा नॉच

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के कैमरे की, फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi Mi 8 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट सेल्फी और ब्यूटीफाई जैसे फीचर से लैस है। फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। इनकी पोजीशन आईफोन X जैसी है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एआई पोर्ट्रेट, एआई सीन डिटेक्शन और वीडियो डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस हैं। स्टोरेज के लिए तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। स्मार्टफोन को ताकत देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो  फोन में 4G VOLTE, ब्लूटूथ 5.0, NFC, डुअल-फ्रिक्वेंसी GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

 

Image result for Xiaomi Mi 8 

 

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से यहां WhatsApp, Facebook इस्तेमाल करने पर देना होगा टैक्स

डुअल सिम वाला Xiaomi Mi 8 हैंडसेट MIUI 10 पर चलता है। इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2248 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के लिए सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया गया है कि अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट में फोन को 301,472 का स्कोर मिला। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। बता दें कि 8 जीबी रैम सिर्फ एक्सप्लोरर एडिशन के लिए है।

 

Image result for Xiaomi Mi 8 

 

ये भी पढ़ें : आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83

कीमत

Xiaomi Mi 8 की कीमत 2,699 चीनी युआन, इंडियन करंसी के मुताबिक करीब 28,600 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,999 चीनी युआन यानी करीब 31,600 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 34,800 रुपये है। स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Mi 8 Explorer Edition में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 39,000 रुपये है।

Created On :   7 Jun 2018 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story