'राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है?'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को राम मंदिर मुद्दे पर फिर एक बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है? अपनी चार दिवसीय मदमहेश्वर यात्रा के समाप्त होने पर उमा भारती ने यह बात कही है। उन्होंने इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए श्री श्री रविशंकर की कोशिशों की भी सराहना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के लिए हम सैंकड़ों सालों से संघर्ष कर रहे थे, जिसके अंत में श्री अशोक जी सिंघल, श्री आडवाणी जी एवं मेरे जैसे लोग जुडे़ एवं सफल हुए, अब मंदिर के आलावा वहां और क्या बन सकता है?
उमा भारती ने राम मंदिर से जुड़े एक के बाद एक चार ट्वीट किए। उन्होंने यह भी लिखा कि डॉ सुब्रमनियन स्वामी @Swamy39 जो कि मेरे हीरो हैं या @srisri रविशंकर जी या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न किए हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है क्योंकि उनके प्रयत्न भी तो सिर्फ वहां मंदिर बनाने के लिए ही हैं।
1. चार दिनों से हिमालय (मदमहेश्वर) में थी, राम मंदिर के प्रयत्नों के लिए @SriSri रविशंकर को शत्-शत् प्रणाम। राम सत्य हैं। कोई भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न कर सकता है।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 23, 2017
2. राम मंदिर के लिए हम सैंकड़ों सालों से संघर्ष कर रहे थे, जिसके अंत में श्री अशोक जी सिंघल, श्री आडवाणी जी एवं मेरे जैसे लोग जुडे़ एवं सफल हुए, अब मंदिर के आलावा वहां और क्या बन सकता है?
— Uma Bharti (@umasribharti) November 23, 2017
3. डॉ सुब्रमनियन स्वामी @Swamy39 जो कि मेरे हीरो हैं या @srisri रविशंकर जी या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न किए हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है क्योंकि उनके प्रयत्न भी तो सिर्फ वहां मंदिर बनाने के लिए ही हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 23, 2017
4. राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिमालय से उतरते ही मैं उन दोनों का तथा जो भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न करेंगे, उनका अभिनंदन करती हूं। #RamMandir
— Uma Bharti (@umasribharti) November 23, 2017
Created On :   23 Nov 2017 10:46 PM IST