VIDEO में देखें, हर सांस पर बाॅडी से बाहर धड़कता दिल

Watch Video Virsaviya born with heart on the outside of her body
VIDEO में देखें, हर सांस पर बाॅडी से बाहर धड़कता दिल
VIDEO में देखें, हर सांस पर बाॅडी से बाहर धड़कता दिल

डिजिटल डेस्क, माॅस्काे। यह क्यूट बच्ची दूसरों की तरह खेलती है। डांस करती है और खूब मस्ती भी करती है, लेकिन उसका दिल उसे सबसे अलग बनाता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्ची "थोरैको एब्डोमिनल सिंड्रोम या पेंटालॉजी ऑफ कैंट्रेल" से ग्रसित है। हालांकि वह कभी भी ऐसे नहीं खेल पाती कि उसके दिल को नुकसान पहुंचे। उसके परिजन भी इसके लिए काफी चिंतित रहते हैं। दिल को काई नुकसान ना पहुंचे इसलिए वह हमेशा हल्के और मुलायम कपड़े पहनती है। 

बच्ची का वीडियो फोटो सामने आने के बाद तेजी से लोग उसके धड़कते हुए दिल को देख रहे हैं और उसके लिए दुआएं कर रहे हैं। बच्ची बेहद मासूम है। उसकी मां उसका उसका हौसला बढ़ाती है। और आगे बढ़ने प्रेरित करती है। दरअसल बच्ची का मां कहती हैं कि बेटी की मुस्कुराहट उनकी तकलीफें भर देती है। उसका हौसला सबसे ज्यादा और अलग है। 

 

वीडियाे से संबंधित पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :  

सांस लेते ही बॉडी के बाहर धड़कने लगता है इस बच्ची का "दिल"

 

Created On :   24 Sept 2017 9:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story