हिना से लड़ाई के बाद Bigg Boss के घर से भाग गए विकास गुप्ता
डिजिटल डेस्क,मुंबई। Bigg Boss-11 जबसे शुरू हुआ है तब से ही हंगामा बरपा रहा है। पहले हफ्ते में हुई भयंकर गाली गलौज के बाद होस्ट सलमान खान ने जुबैर खान को फटकार लगाई, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। जुबैर का ड्रामा घर बाहर भी जारी रहा, उन्होंने शो और सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
अब मीडिया में खबरें है कि Bigg Boss के घर से विकास गुप्ता भाग गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास और हिना के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद विकास घर की दीवार फांदकर भाग गए। सवाल तो ये उठता है कि इतने चाक चौबंद और कड़ी सिक्योरिटी के बाद विकास भागे कैसे?
इस बात को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गलती से यहां का दरवाजा खुला रह गया था और विकास को इस घर से बाहर निकलने का अच्छा मौका मिल गया। ये सब इस घर के इतिहास में पहली बार हो रहा है, कि "बिग बॉस" के किसी कंटेस्टेंट ने इस तरह का कदम उठाया हो।
सोशल मीडिया पर रिऐलिटी पोस्ट नाम क ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि हिना खान के साथ गंदी लड़ाई के बाद विकास गुप्ता "बिग बॉस" की दीवार फांदकर भाग गए।
हालांकि बाद में क्रू मेंबर्स उन्हें समझाकर घर ले आए। Bigg Boss के नियम तोड़ने की वजह से उन्हें कालकोठरी भेज दिया गया है। वहीं अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इतने ड्रामे के बाद विकास घर का हिस्सा बने रहते हैं या नहीं। अगर वो ऐसा करते हैं तो संभव है कि उन्हें पेनल्टी भी भरना पड़े।
जुबैर का ड्रामा अब भी जारी
दूसरी तरफ जुबैर घर से बाहर अलग ही ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने ये तक कह दिया है कि ये फेक शो है। जुबैर ने कहा कि मुझे तो पता भी नहीं है कि उन्होंने मुझे हसीना पारकर का दामाद कह कर इंट्रोड्यूस किया था। मैं तो वहां डायरेक्टर बन कर गया था। उन्होंने ये भी कहा है कि मैं विवेक ओबेरॉय नहीं हूं, न ही अरिजीत सिंह हूं जो कि उनको जाकर सोशल मीडिया पर जाकर सॉरी कहूंगा। उन्होंने कहा है कि वो शो से बाहर किए नहीं गए हैं, बल्कि उन्होंने खुद ये घर छोड़ा है। सलमान ने मुझे कैमरे पर धमकी दी है कि वो मुझे बिग बॉस के घर में काम नहीं करने देंगे।
Created On :   10 Oct 2017 10:24 AM IST