डैडी के ‘Yay’ बोलते ही ऐसे मुंह बनाकर रोता है ये बच्चा, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क,भोपाल। अक्सर बच्चे किसी एक शब्द को समझ कर उस पर रिएक्ट करना शुरू कर देते हैं, कुछ बच्चे किसी शब्द को सुनकर ठहाके लगाते हैं तो कुछ के सामने उन्हें बोलने पर वो जोर जोर से रोना शुरू कर देते हैं। ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये बच्चा छींकने की आवाज सुनकर जोर से हंसता है। लेकिन...
पिता का ‘येएए’ बोलना नहीं आया पसंद
इसी बीच जब उसके डैडी Yay बोलते हैं तो ये जोर-जोर से रोना शुरू कर देता है। इस बच्चे का मासूमियत से भरा रोना सभी को खूब लुभा रहा है। यही वजह है कि कुछ समय पहले अपलोड हुए इस वीडियो को लोग अब भी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- डायपर बदलने में डैडी की हालत देख ठहाके लगाकर हंसी बच्ची, देखें video
‘एडम’ ने मचाया उधम
ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इस क्यूट बच्चे का नाम ‘एडम’ बताया जा रहा है जो वीडियो बनाने के समय तकरीबन साढ़े 6 महीने का था।
Created On :   5 Oct 2017 2:08 PM IST